दरिन्दों ने बनाया मानसिक विक्षिप्त युवती को अपनी हवस का शिकार

दो लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
13 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, मानसिक रूप से कमजोर एक 25 वर्षीय युवती जो विगत कुछ दिनों से बैरी चौराहे पर रह रही थी, नशे में धुत कुछ दरिंदों के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है ,जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा शिवली पुलिस को दी गई |सूचना मिलने पर हरकत में आयी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जुटाई गयी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरी चौराहे पर एक अपरिचित युवती जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी रह रही थी, विगत 11 जून की रात ग्राम बैरी सवाई थाना शिवली कानपुर देहात निवासी गण नरेंद्र कश्यप पुत्र रामनाथ कश्यप, तथा रामकेश पुत्र सीताराम चौरसिया जो शराब के नशे में धुत थे, दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए इस विक्षिप्त युवती को अपने साथ ले जाकर अमानवीयता के साथ उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे पुनः चौराहे पर छोड़ गए, कुछ लोगों ने इस घटना को देखा और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी | सूचना के आधार पर ए.एस.पी. राजेश पांडे तथा अपराध प्रभारी अब्दुल कलाम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में बारीकी से जानकारी जुटाई | घटना में शामिल दोनों दरिंदों के खिलाफ गाँव बैरी सवाई निवासी प्रांशु शुक्ला व सहयोगियों द्वारा सख्त कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की घटना में शामिल दोनों और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं |