उत्तर प्रदेशलखनऊ

सर्वर न आने से बैंक मे इंतजार करते रहे उपभोक्ता

दो दिन से उपभोक्ता परेशान

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम

कंचौसी कस्बे के सेंट्रल बैंक मे सर्वर फेल हो जाने से मंगलवार, बुधबार को उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक में यह पहला दिन नहीं है यहां पर दो दिनों से इसी तरह आते हैं और चले जाते हैं। सर्वर न आने पर पैसा नहीं निकल रहा है।क्षेत्र के सेंट्रल बैंक की शाखा में नेट कनेक्टिविटी न होने के कारण पिछले दो दिनों से उपभोक्ताओं के लिए परेशानी है। मंगलवार को सुबह 10 बजे जब बैंक खुली तो सर्वर न आने से बैंक के कर्मचारियों द्वारा सर्वर फेल का बोर्ड बैंक के बाहर परिसर पर चस्पा कर दिया गया। मनरेगा मजदूरों, पेंशन धारक और अन्य उपभोक्ता कैश निकासी के लिए गर्मी और चिलचिलाती धूप में बेहाल होकर बैंक के बाहर इधर-उधर घूमते रहे। सर्वर न आने से उन्हें बगैर पैसा लिए वापस लौटना पड़ा। रामू, उदय,सर्वेस,नीता देवी, मोहिनी ,अभिलाषा ,आदि उपभोक्ताओं ने बताया बैंक में कभी सर्वर तो कभी स्टाफ की कमी से कई दिनों से खाताधारकों की केवाईसी भी नहीं हो रही है। इस संबंध में कार्यवाहक शाखा मैनेजर मनीष कटियार ने बताया कि बैंक में तकनीकी कमी को दूर करने के लिए इंजीनियरों को बुलाया गया है। जल्द ही समस्या का निराकरण कराया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button