उत्तर प्रदेश

डीएम व एसपी ने दिबियापुर थाने में समाधान दिवस पर सुनी

शिकायतें . जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 22 जून 2024 .#औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने दिबियापुर थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए समस्या संबंधी आवेदन पत्र के आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधित हल्का इन्चार्ज, लेखपाल को निर्देशित किया कि जो भी समस्या प्राप्त हुई है। उसकी स्थलीय जांच करते हुए निर्धारित समय में नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और इस संबंध में पीड़ित को अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा कि निस्तारण में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों जिससे समस्या का निस्तारण स्थाई हो सके। इस अवसर पर भूमि विवाद एवं अवैध कब्जा की शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण स्थलीय जांच कर किया जाएं तथा सम्बन्धित को भी अवगत कराया जाए। इस अवसर पर तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी, लेखपाल, संबंधित थानाध्यक्ष व शिकायतकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button