ग्रामीणों की सूचना पर की गई छापेमारी

अवैध खनन करने में शामिल जे. सी. बी. सहित अन्य बाहन किए गए सीज
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
27 मई 2023
शिवली
कानपुर देहात, शासन की मंशा के विपरीत किए जा रहे अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मैंथा मनोज रावत ने अवैध खनन कर रहे बाहनों को पकड़ कर शिवली पुलिस को विधिक कार्यवाही करने के लिए सौंप दिया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मयी की रात 12- 01 बजे के लगभग दूरभाष के माध्यम से गाँव तातमऊ (खखरा) में अवैध खनन होने की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार मैंथा द्वारा मौके पर पहुँच कर अवैध खनन करते हुए पकड़ लिया, सभी खनन कर्ता अपने अपने बाहन छोड़कर भाग गए, छापे के दौरान एक जे. सी. बी. , चार ट्रैक्टर ट्राली तथा एक मोटरसाइकिल सभी बिना नंबर के वाहन है जिन्हें पकड़ शिवली पुलिस को सौंप दिया गया है, शिवली पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सभी बाहनों को सीज करते हुए अवैध खनन में लिप्त माफियाओं की तलाश शुरू कर दी गई है |