ठेकेदार द्वारा किसानों की जमीन पर किया जा रहा जबरन कब्जा

किसानों ने जिलाधिकारी औरैया से की शिकायत।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम।
कंचौसी/औरैया
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर के अंतर्गत रेलवे लाइन के किनारे किसानो के स्थित खेतों को रेलवे विभाग के द्वारा बिना किसी सूचना अथवा नोटिस दिए पेटी ठेकेदार राजकुमार द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जिससे किसान अत्यंत भयभीत और आक्रोशित है। जिलाधिकारी औरैया को दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने शिकायत की है कि पहले से चिन्हित रेलवे द्वारा गाढ़ी गई खूटियों के अलावा रेलवे द्वारा लगभग 15से 20 फुट अतिरिक्त भूमि जबरन अधिग्रहण की जा रही है जिसके लिए ना ही किसानो को कोई सूचना दी गई और ना ही कोई नोटिस दिया गया।यह तो जानबूझ कर किसानो के साथ अन्याय किया जा रहा है।क्योंकि कोई भी सरकारी कार्य होते है तो सरकार द्वारा भू स्वामी को पहले नोटिस अथवा सूचना दी जाती है लेकिन रेलवे द्वारा किसानों की जबरन भूमि अधिग्रहण के साथ साथ उनकी फसलों को भी उजाड़ा जा रहा है।इसलिए किसानो ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उनको शीघ्र ही न्याय दिलाया जाए । जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने वाले किसानो में प्रमोद कुमार,श्रीराम,राममहेश, राना नरेंद्र प्रताप,विनोद कुमार,राजेश कुमार,रामबाबू,कमलेश कुमार,अशोक कुमार ,राजेंद्र कुमार ,राम स्वरूप आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे।