प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरसौल विधानसभा में बने ओवर ब्रिज को राष्ट्र के नाम किया समर्पित

हिमांशू मिश्रा, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
कानपुर ।
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करबिगवा रोड ओवर ब्रिज का राष्ट्र को समर्पण नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री (वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से) द्वारा किया गया जिसमें करबिगवा स्टेसन पर मुख्य अतिथिविधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा जिला मंत्री विनय मिश्रा ने सिलापट्ट का पर्दा हटाकर शुभारंभ किया। इसके पहले प्राथमिक विद्यालय के बच्चो के द्वारा स्वागत गीत एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आयोजन किया गया, कार्य क्रम को संबोधित करते हुए विनय मिश्रा ने बताया कि देश के यशवी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि देश कि कोई भी क्रॉसिंग पर किसी भी व्यक्ति को रुकना न पड़े तभी तो अंडर पास और ओवर ब्रिज के निर्माण योजना का कार्य प्रारंभ किया गया और हमारे देश के प्रधान मंत्री जी स्टेशन में चाय बेचने के दौरान आम आदमी की समस्याओं को याद कर जनता के हित में कार्य करने का कार्य किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कमलेश निषाद मंडल अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ,जिला उपाध्यक्ष रानू शुक्ला जिला महामंत्री किसान मोर्चा अजय प्रताप सिंह , हरिहर सिंह स्टेशन अधीक्षक आवद नारायण अवनेश तिवारी जी राजू सिंह सदन लाल सुमित पांडे विजय आम जनमानस उपस्थित रहे ।
