जी.एफ कालेज की टीम ने जीता अंतर्महाविद्यालयी शतरंज (महिला) प्रतियोगिता का ख़िताब

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहाँपुर/ महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की अंतर्महाविद्यालयी शतरंज (महिला) प्रतियोगिता का ख़िताब जीतकर लौटी जी0एफ0 काॅलेज की टीम का महाविद्यालय में स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ0 मोहम्मद तारिक ने प्रतिभागी विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को शानदार सफलता पर बधाई देते हुए प्राचार्य ने कहा कि लगन, अभ्यास और एकाग्रता ही सफलता की कुंजी है। पूरे मन से किया गया प्रयास ही हमें निश्चित सफलता के मार्ग पर ले जाता है। डी0 पी0 महाविद्यालय सहसवान, बदायूँ में आयोजित इस प्रतियोगिता में जी0एफ0 काॅलेज की महिला टीम ने यह चैम्पियनशिप अपने नाम की। क्रीड़ा सचिव डाॅ0 फैयाज़ अहमद ने बताया कि काॅलेज की छात्रा ज्योति सक्सेना, कहकशाँ जहाँ अंसारी और अंजलि वर्मा को विश्विद्यालय की पांच सदस्यीय शतरंज टीम में चयनित किया गया है। अब ये छात्राएँ विश्वविद्यालय की ओर से 7 से 9 फरवरी 2023 को दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित नार्थ ज़ोन शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगी। शतरंज की पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम रनर रही। टीम मैनेजर डाॅ0 इमरान अहमद ख़ान के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय की शतरंज टीम में सचिन कुमार, आदित्य सिंह, चित्रांश गुप्ता, मोहम्मद अज़ीम और हर्ष अवस्थी, अन्वेषी पांडे और तनु गुप्ता भी शामिल रहीं। सैयद अनीस अहमद, डाॅ0 नसीम अख़्तर, डाॅ0 मोहम्मद शोएब, डाॅ0 इमरान खान, डाॅ0 जमील अहमद खान, डाॅ0 अमीर अहमद खान, डाॅ0 शमशाद अली डाॅ0 मो0 काशिफ नईम, डाॅ0 इरम जहाँ, डाॅ0 शीबा महजबीं, डाॅ0 शाहजाद अहमद, डाॅ0 समन जहरा जैदी, डाॅ0 रिफाकत हुसैन तथा डाॅ0 मोहम्मद तुफैल खान ने टीम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।