उत्तर प्रदेशलखनऊ

सदर विधायक ने चार सड़कों का किया लोकार्पण

  • भाजपा सरकार ने इटावा जनपद में बिछाया सड़कों का जाल- सरिता भदौरिया
    ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल इटावा वर्तमान प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार ने इटावा जनपद को विकास के रास्ते पर आम जनमानस को जोड़ने के लिए पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछाया पूर्व सरकारों ने जिन सड़कों की अनदेखी की थी जिसमें बसरेहर चौपाला मार्ग जहां सर्वाधिक सपा से जुड़े हुए लोग रहते थे उसे क्षेत्र को भी वंचित रखा गया आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उन सभी सड़कों का विकास करते हुए उन्हें एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है इटावा जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे कोटा एक्सप्रेस वे सहित बेला बिधूना मार्ग का चौड़ीकरण किसने इटावा मार्ग का चौड़ीकरण इटावा के किसानों व्यापारियों के विकास के लिए कराया जा रहा है उक्त उदगार सदर विधायक सरिता भदौरिया ने अपनी विधानसभा क्षेत्र इटावा सदर में विधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2022- 23विकासखंड बढ़पुरा के ग्राम
    कसौआ में व्यक्त किय उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यों से विपक्षी दल बौखला गए हैं और घमंडियां बयान बाजी करते हुए सनातन धर्म पर आघात कर रहे हैं ऐसे लोगों को आने वाले समय में देश व प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी ग्राम कसावा मैं रामऔतार के घर से छेदीलाल जी के घर तक इंटरलॉकिंग रोडग्राम अजबपुर में मेन रोड से विशम्भर सिंह भदौरिया जी के घर तक सी०सी० रोड ग्राम लखनपुरा में बाह रोड से शत्रुघ्न सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग रोड
    ग्राम गढायता में देवी माता के मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया किया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि हरिनारायण बाजपेई बडपुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत सागर दुबे बडपुरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश शर्मा व्यापारी नेता विनीत कुमार पांडे एमपी सिंह तोमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Global Times 7

Related Articles

Back to top button