उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिव मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन संपन्न

ग्लोबल टाइम्स सेवन न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट संजीव भदौरिया

लखनi (बकेवर )इटावा l स्थानीय कस्बा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का भव्य आयोजन विगत रात संपन्न हुआ
इस सुंदरकांड के लिए शिव मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया तथा लगभग 3 घंटे चली इस सुंदरकांड में भक्तजनों द्वारा भक्ति से ओतप्रोत सुंदरकांड का रसास्वादन किया गया कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार राठौर रेडीमेड वालों ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए सभी भक्त जनों का मस्तक पर टीका लगाकर तथा सीताराम लिखे अंग वस्त्र को उड़ा कर हार्दिक स्वागत किया गया l सुंदरकांड को सुनने के लिए मंदिर प्रांगण भारी सर्दी के बावजूद खचाखच पुरुषों एवं महिलाओं से भरा हुआ था l सुंदरकांड पढ़ने के लिए अरविंद कुमार पोरवाल सर्राफ सुनीत सिंह चौहान शिवनाथ वर्मा नेताजी मनोज सिंह चौहान पुजारी प्रमुख थे l कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज पांडे पत्रकार दीपू राठौर संतोष गुप्ता रेडिमेड मालिक भोजवाल भानु पोरवाल कार्तिक नयन सुरेश चंद्र राठौर संजय जैन मुन्ना आरतियां शिव रामपाल दुष्यंत दीक्षित संतोष सिंह चौहान जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शिव भूषण सिंह चौहान छोटे तेजपुरा वाले तथा श्रीमती सीमा राठौर संचालिका शगुन ब्यूटी पार्लर प्रमुख रूप से सम्मिलित थी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button