उत्तर प्रदेशलखनऊ

व्यक्ति अपने कार्यों व विचारों से होता है महान : विजय शंकर

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार

लालचंद यादव की चौथी पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम

रसडा़(बलिया) क्षेत्र के रामदेव हरदेव इंटर कॉलेज सिलहटा के पूर्व प्रबंधक लालचंद यादव की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सपा के विधानसभा अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय शंकर यादव समेत दर्जनों गणमान्य जनों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि महान व्यक्ति अपने कार्य विचार एवं सेवा से लोगों को मध्य अपनी अमिट छाप सदा के लिए छोड़ जाते हैं, पूर्व प्रबंधक लालचंद यादव इसी तरह के व्यक्ति थे. जिनका संपूर्ण जीवन एक कर्मयोगी का था। एक गरीब किसान परिवार में जन्म लेकर शिक्षा व शोहरत की ऊंचाइयों को छूने वाले राष्ट्र व समाज की प्रगति की सोच रखते थे।श्री यादव ने कहा कि उन्होंने एक पिछड़े इलाके में शिक्षा की अलख जगाई। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके दृढ़ संकल्प, इच्छा शक्ति, सच्ची लगन, मानव प्रेम, देश भक्ति, शिक्षा प्रेम, सेवा समर्पण की भावना का अनुकरण करेंगे.
कार्यक्रम को कृष्ण मोहन यादव, रमेश सिंह, शमशेर सिंह, राजेश यादव, अरविंद यादव, विनय गोयल, श्रीभगवान बंधु गोड़, लालबहादुर राजभर, लल्लन यादव, अशोक यादव, बबलू सिंह आदि ने अपना विचार व्यक्त किया. इस मौके पर भोजपुरी लोकगीत गायक मनोज सिंह वह श्रीनाथ यादव अपने श्रद्धांजलि गीतों के माध्यम से उपस्थित जनों को सराबोर कर दिया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक नंद जी यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button