सडक सुरक्षा पखवाड़ा के तहत वाहन चालकों को किया गया जागरुक

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 जुलाई 2023
#औरैया।
आज मंगलवार 18 जुलाई को यातायात पखवाड़े के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद औरैया के देवकली चौराहे पर स्थित यातायात बूथ पर क्षेत्राधिकारी यातायात प्रदीप कुमार व यातायात प्रभारी रवि श्रीवास्तव द्वारा ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक व अन्य वाहन चालकों को बुलाकर मीटिंग करके यातयात नियमों के सम्बंध में अवगत कराया गया, इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा यातयात के नियमों के पालन करने के लिए उपस्थित चालकों को शपथ दिलाई गई।
सड़क सुरक्षा पकवाड़ा कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आम जनमानस को जागरूक करते हुए प्रतिज्ञा दिलाते हुए बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को विस मानक वाले हेलमेट स्वयं पहनेगे और पहनाएंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं, अतः मैं सुरक्षित व सावधानीपूर्वक वाहन चलाऊंगा। बताया गया कि हवा में बुझी हुई मोमबत्ती दोबारा जल जायेगी, लेकिन सड़क पर जरा सी लापरवाही में गई जान वापस नहीं आएगी। स्लोगन सुनाया गया कि सुरक्षा से जो नाता तोड़ेगा, वह एक दिन दुनिया को छोड़ेगा। हादसों पर लगेगा ताला, जब सब पहनेगे सुरक्षा की माला।। कुल मिलाकर यातायात सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ ही विभिन्न थानों की पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस पूर्ण सक्रियता के साथ आम जनमानस को जागरूक करने का काम कर रही है।