उत्तर प्रदेशलखनऊ

पूरा ग्राम सभा से चौपाल कार्यक्रम हुई शुरुआत, ग्रामीणों ने सुनाई अपनी अपनी समस्याएं !

जिलाधिकारी को पहुंचना था,एसडीएम की अध्यक्षता में शिकायतों की हुई सुनवाई!

राजस्व की 5 शिकायतें हुई दर्ज, एसडीएम ने दिये जांच के निर्देश !

तत्कालीन डीएम श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा रखी गई थी चौपाल कार्यक्रम की नींव !

ALOK MISHRA
MD Assistant

Global Times7 News Network Lucknow Uttar Pradesh

कानपुर नगर जनपद के बिल्हौर तहसील क्षेत्र में शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर बिल्हौर विकास खंड की पूरा ग्राम सभा में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया,
जिसमें डीएम के निर्देश पर बिल्हौर परगनाधिकारी रश्मि लांबा द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर समस्याओ को सुना गया।
शनिवार को चौपाल कार्यक्रम में बिल्हौर एसडीएम रश्मी लाम्बा व तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई व अपर जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे ‌।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिल्हौर तहसील के पूरा ग्राम सभा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में जिलाधिकारी कानपुर को पहुंचना था लेकिन विभागीय कार्यों व डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण चौपाल कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके, जिसके परिणाम स्वरूप एसडीएम बिल्हौर व तहसीलदार के द्वारा चौपाल कार्यक्रम में पहुंच कर सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया,
उपजिलाधिकारी बिल्हौर ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद में बिल्हौर तहसील क्षेत्र के पूरा ग्राम सभा से इस अभियान की शुरुआत की गई है, जो क्रमशः सभी पंचायतों में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिससे कि लोगों की समस्याओ का समाधान कराने में आसानी भी मिल सकेगी ।
चौपाल में भूमि विवाद से संबंधित पांच शिकायतें प्राप्त हुईं, एसडीएम द्वारा इसके अलावा आई हुई सभी शिकायतों व समस्याओ को दर्ज कर निस्तारण हेतु निर्देश भी जारी किए गये ।

चौपाल कार्यक्रम में लोगों को उपलब्ध कराई गई सुविधाएं

प्रभार खंड विकास अधिकारी बिल्हौर अनिल सिंह द्वारा सीएससी जनसुविधा केन्द्र संचालकों के माध्यम से बृद्वावस्था पेंशन केवाईसी 39, दिव्यांग पेंशन 01, अंत्योदय कार्ड 02, श्रम विभाग कार्ड पूंजीकरण 20, पीएम किसान सम्मान निधि 02, नये आधार कार्ड 40, राशन कार्ड 09, व खतौनी 02, सहित लाभार्थी को चौपाल कार्यक्रम के तहत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई,
खंड विकास अधिकारी बिल्हौर ने बताया कि चौपाल कार्यक्रम में आवास मांग पत्र 18, पेंशन से सम्बंधित आवेदन पत्र 05, व राशनकार्ड से 05 लाभार्थियों ने मांग पत्र दिया है, जिन्हें सम्वंधित सचिवों, प्रधानों व लेखपालों उपलब्ध कराया जाएगा जल्द ही मांग पत्र के तहत पात्रता के आधार पर जांचोपरांत लाभार्थियों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा,

तत्कालीन डीएम श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा चौपाल कार्यक्रम की गई थी शुरुआत !

बताना चाहेंगे कि जनपद में तत्कालीन डीएम श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा गांव चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाने से लोगों को बहुत खुशी हुई थी, जिन्होंने गांव गांव जाकर चौपाल कार्यक्रम आयोजित लोगों की समस्याओ को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाहियां भी की थी, इसके बाद उनका स्थानांतरण लखनऊ होगया । जो अब शासन स्तर पर स्थानीय निकाय निदेशक का पद भार सम्भाल रही है,
लेकिन शनिवार को लोगों को पुनः श्रीमती डीएम नेहा शर्मा याद आई , जब वर्तमान डीएम विशाख जी अय्यर द्वारा गांव गांव चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाने की शुरुआत बिल्हौर तहसील क्षेत्र के पूरा ग्राम सभा से बिल्हौर एसडीएम रश्मी लाम्बा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
चौपाल कार्यक्रम के मौके पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी बिल्हौर, पशु चिकित्सा अधिकारी बिल्हौर, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी कानपुर नगर, उप कृषि निदेशक श्रम विभाग खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग उद्यान विभाग समाज कल्याण विभाग लघु सिंचाई विभाग सहित जिलास्तरीय एवं खंड स्तरीय स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button