बद्री वेलफेयर सोसाइटी ने उठाया धार्मिक स्थलों को साफ करने का बेड़ा।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज संस्था के संस्थापक सैयद फजल फाखरी मुस्लिम समाज में धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई व रखरखाव के कड़े नियम होने के बावजूद भी आज युवा मुस्लिम समाज अपनी जिम्मेदारियों को भूल गया है वह सरकार द्वारा भी कब्रिस्तान व अन्य धर्मों के स्थलों को साफ रखने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहे हैं और इसी की वजह से शहर के तमाम कब्रिस्तानों व संगम सहित अन्य धार्मिक स्थलों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कब्रिस्तान व गंगा किनारे कचरा इकट्ठा होता जा रहा है और पुरानी इलाकों में इसका ज़्यादा असर दिख रहा है जिसकी वजह से क़ब्रिस्तानों में गन्दी और कूड़ा करकट के साथ गन्दगी का साम्राज्य है।
बद्री वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक फजल फाखरी ने आगे कहा कि आने वाले समय में उनकी टीम शहर के तमाम कब्रिस्तान को साफ करने के साथ गंगा व जमुना नदी के साफ सफाई को लेकर संगम क्षेत्र में भी साफ सफाई अभियान पर काम करेगी वह मुस्लिम समाज को और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करेगी कि वह भी इस काम में ज्यादा से ज्यादा आगे आएं और अपना योगदान दें और सरकार से भी हर संभव मदद के लिए तमाम अधिकारियों से भी गुहार लगाएगी जिसकी शुरुआत आज उन्होंने अकबरपुर कब्रिस्तान को साफ करने से शुरू किया जिसमें उनके साथ उनकी संस्था की पूरी टीम मौजूद रही जिनमें मुख्य रुप से अध्यक्ष आफताब मोहम्मद ,उपसचिव मोहम्मद शमीम ,फैज़ान फाख़री ,इस्माइल ,निसार अली ,शहज़ादे,मोहम्मद आबिद ,मोहम्मद साहब हासमत ,जावेद ,मतलूब निजामी ,डॉक्टर जुल्फिकार , मोहम्मद अयाज , अकरम , विद्या सगर् त्रिपाठी मोहम्मद इम्तियाज ऋषब श्रीवास्तव, मकसूद अंसारी , शेरू , फैजान ,शोएब खान सुरेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।