समाज में प्रेम एकता नम्रता व आपस में हो भाईचारा का संदेश लेकर अखिल भारतीय किन्नर समाज ने पुखरायां में निकली कलश यात्रा

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा पुखरायां में सुआ बाबा मंदिर प्रसाद स्थित बडे महादेव मंदिर मे पीतल का घंटा व चांदी का कलश चढ़ाकर बगगी पर सवार होकर किन्नर समाज ने कलश यात्रा इस संदेश के साथ निकली कि समाज में सभी खुशी हो समाज में प्रेम हो एकता हो
अखिल भारतीय किन्नर समाज के आयोजन कर्ता किन्नर शालू दीक्षित व मुन्ना भाई ने बताया कि पुखरायां भोगनीपुर में किन्नर समाज का अखिल भारतीय सम्मेलन के लिए देश-विदेश से चार सैकड़ा से अधिक किन्नर पहुंचे ।शुक्रवार को संत सुआ बाबा मंदिर परिसर से किन्नर सज धज कर बगगी में सवार होकर कलश यात्रा की शुरुआत की बरसाती पलिया तहसील चौराहा मंडी मोड बस स्टॉप किसान सेवा आश्रम होते हुए कलश यात्रा भोगनीपुर स्थित रिसोंट में संपन्न हुई जहां पर सम्मेलन आयोजित किया गया । इस अवसर पर पंजाब से पधारे किन्नर अनीता ने कहा कि हम सभी किन्नर का यह उद्देश्य होता है कि किसी प्रकार देश समाज में शांति का माहौल हो सभी को आशीर्वाद देना कि हम लोगों का परम कर्तव्य महाराष्ट्र मुंबई से पधारी किन्नर काजल ने कहा कि किन्नर समाज आज समाज में जब जाता है तो हंसी का पात्र बनता है किन्नर समाज को जेंडर तीसरा लिंग माना जाता है इसके लिए सरकार को को सुविधाएं भी देने चाहिए।
पंजाब लुधियाना से पधारे किन्नर सरबजीत ने कहा कि किन्नर समाज का सम्मेलन पुखरायां में बहुत बड़ी उपलब्धि है हम सब लोग ऐसे से एकत्रित हुए हैं कि समाज को एक नई दिशा मिल सके जिस प्रकार हम लोग घर-घर में जाकर आशीर्वाद देते हैं चाहे बच्चे का जन्म हो या शादी विवाह का कोई अन्य धार्मिक हो सभी को आशीर्वाद देते हैं । यजमान के पास क्या है क्या नहीं इस पर हम लोग विचार करके ही उसे अपनी फरियाद लगते हैं । जिसके पास जो समर्थक होता है वही भेंट करते हैं कोलकाता पश्चिम बंगाल के किन्नर विनीता मौसी ने कहा कि आज किन्नर समाज बहुत उपस्थित हो रहा है भारत सरकार को भी हम किन्नर समाज के लिए कुछ राजनीति में भी रिजर्व करनी चाहिए। कई किन्नर सांसद भी है आयोजित समाज को देखते हुए पुलिस की उचित व्यवस्था की गई कलश यात्रा जब रोड से गुजर रहा था तो नगर वासियों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया कई लोगों ने फूल माला व पुष्प देखकर स्वागत किया और यथासंभव दान दहेज देकर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय किन्नर समाज के आयोजन कर्ता मुन्ना भाई अनीता मौसी शालू काजल रानी प्रमिला सहित भारी संख्या में किन्नर समाज उपस्थित था ।