नगर निकाय चुनाव में प्रथम दिन तहसील अजीतमल में प्रशासन आ रहा मौजूद

जीटी 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 अप्रैल 2023
#अजीतमल,औरैया।
नगर निकाय चुनाव में प्रथम दिन बाबरपुर अजीतमल अध्यक्ष पद के लिए एक नंबर कमरे में नोडल बनाए गये। आरओ एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, एआरओ आमिर सुल्तान ने बताया कि 7 उम्मीदवारों ने मुन्नी देवी पत्नी प्रेमचंद्र ने 4 फॉर्म ,अनीता पत्नी राजकुमार ने 4 फॉर्म ,प्रिया पत्नी ववलेश कुमार ने 4 फॉर्म, राज कुमारी पत्नी बेचेलाल ने 2 फॉर्म , नीतू चौधरी पत्नी उपेंद्र सिंह ने 4 फॉर्म, वीरवती पत्नी कल्लू प्रसाद, संतोषी पत्नी अशोक कुमार ने एक एक फॉर्म खरीदा आदि ने 20 फॉर्म खरीदें।
कमरा नंबर 7 में नोडल आरओ अंबा दत्त पांडे और एआरओ सर्वेश कुमार आदि ने बताया सदस्य पद के लिए 45 फॉर्म बेचें। अटसू नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कमरा नंबर 9 में नोडल बनाए गये। आरओ अनिल कुमार और एआरओ पवन कुमार ने बताया कि 7 लोगों ने गीता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, मोरश्री पत्नी सिपाही लाल, रेखा देवी पत्नी राजकुमार, सुनीता पत्नी रूपेश कुमार, राधारानी पत्नी प्रभात , वंदना देवी पत्नी मनीष कुमार , वाकी सभी ने एक एक और सुमन देवी पत्नी सुभाष ने 2 फार्म इत्यादि लोगों ने 8 फॉर्म खरीदे जबकि कमरा नंबर 10 में बनाए गए नोडल आरो हेमचंद्र तिवारी और एआरओ अंकित कुमार ने बताया कि सदस्य पद के लिए 26 फॉर्म बेचे गये। तहसील अजीतमल में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने भ्रमण किया इस मौके पर एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार हरिश्चंद्र, कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा मय पुलिस फोर्स तहसील परिसर में उपस्थित रहे।