उत्तर प्रदेश

थाना समाधान दिवस में आई कुल 15 शिकायतें एक का हुआ मौकेपर निस्तारण

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 26 अक्टूबर 2024*
*#अजीतमल,औरैया।* शनिवार को कोतवाली अजीतमल में थाना दिवस का आयोजन तहसीलदार जितेश वर्मा की अध्यक्षता में आयेाजित किया गया। थाना दिवस में शिकायत लेकर पहुचे नसरुद्द्दीन खां पुत्र मेंहदी खां निवासी फूलपुर ने गाँव के ही एक व्यकित के खिलाफ सरकारी नल पर दीवार बनाकर कब्जा कर लिये जाने का आरोप लगाया है तो वही उदय प्रताप सिंह पुत्र दयाराम निवासी भूरेपुर कला ने दंबगो द्वारा उसकी भूमि पर क़ब्ज़ा कर लेने का आरोप लगाया है। वही प्रहलाद सिंह पुत्र भिलोक सिंह निवासी अमावता ने गॉव के ही लोगो पर उनकी ज़मीन से चक रोड निकाल लिये जाने का आरोप लगाया है। अनिल कुमार पुत्र राम स्वरूप सिंह निवासी नगला धीमन ने तीन नामदर्ज के खिलाफ जबरन नाली तोड़ कर जल निकासी रोकने का आरोप लगाया है। इस तहर आयी कुल पन्द्रह शिकायतों में सिर्फ एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ बकाया शिकायतो के निस्तारण के लिये सम्बन्धित चौकी इन्चार्ज को लेखपाल के साथ जाकर के समस्या का निस्तारण करने के आदेश दिये गये है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button