उत्तर प्रदेशलखनऊ
अन्ना मवेशियों को ठहरने के गौशालाओं में सुविधा न होने से भूख के कारण इधर उधर भटक रहे अन्ना जानवर

Avneesh Srivastava Block Reporter
Global times 7news network Fatehpur
Uttar Pradesh

गाजीपुर/फतेहपुर 26 दिसंबर2022 को गाजीपुर कस्बे के बहुआ रोड स्थित तालाब में बीती रात से दलदल व जलकुंभी में फसी गाय ठण्ड से कांप रही थी कस्बा निवासी छंगा के द्वारा अजय सिंह को सूचित किया गया जिसमें विक्रम प्रताप सिंह , राजा सिंह बंटी, चेतन सिंह,एवं अन्य लोगो के अथक प्रयास व सहयोग से गाय माता को सकुशल निकाल लिया गया।