उत्तर प्रदेशलखनऊ

द्वारकाधीश मंदिर में शरद पूर्णिमा पर हुए विशेष दर्शन

मुकेश कुमार गुप्ता

ग्लोबल टाइम्स -7
डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
(मथुरा यूपी)

मथुरा ।पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन ठाकुर जी का प्रातः काल से ही विशेष शृंगार किया गया और ठाकुर जी ने सफेद पोशाक धारण करवाने की मान्यताओं के अनुसार आज के दिन चंद्रमा से निकली हुई किरणें अमृतमयी होती है और उनके द्वारा जिन वस्तुओं में वह किरण आती है तो वह वस्तु मैं मान्यता के अनुसार अमृत की पुष्टि होती है परंतु पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में ठाकुर जी को मंदिर के जगमोहन में विराजमान करा कर और विशेष श्रृंगार कर दर्शन दिए जाते हैं और मान्यता यही है कि ठाकुर जी चंद्रमा के समक्ष विराजमान हो
इस प्रकार के दर्शन आज बहुत ही भव्यता के साथ हुए और देश विदेश से आए सभी यात्रियों ने दर्शनों का आनंद लिया आज के दिन किया गया दान बहुत महत्वपूर्ण है और आज के दिन लोग सफेद वस्तुओं का दान करते हैं

Global Times 7

Related Articles

Back to top button