अज्ञात बदमाशों द्वारा करीब 3 दुकानों के शटर के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
8 दिसंबर 2022
अज्ञात बदमाशों द्वारा करीब 3 दुकानों के शटर के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी।
घटना की खबर पाकर व्यापारियों में मचा हड़कंप पुलिस घटना के भंडाफोड़ में जुटी।
सिकंदरा कानपुर देहात। कस्बा सिकंदरा में आज हल्की ठंड एवं रात के अंधेरे में अज्ञात बदमाशों द्वारा करीब तीन दुकानों के शटर के ताले तोड़कर लाखों रुपए कीमती सामान चोर उठाने में कामयाब रहे।
वहीं पर थाना सिकंदरा की गश्ती पुलिस को हो रही घटना से बनी रही बेखबर जिससे कस्बा सिकंदरा के व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त खबरों के अनुसार कस्बा सिकंदरा के विकास नगर संदलपुर रोड के किनारे करीब 3 दुकानों के शटर के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाशों द्वारा लाखों रुपए चोरी के सामान का अंजाम दिया गया। दुकानों के शटर के ताले टूटे देख कर दुकान मालिको एवं व्यापारियों में काफी हड़कंप मच गया। वहीं पर घटना की खबर पाकर थाना सिकंदरा की पुलिस हरकत में आ गई और शीघ्र घटना का भंडाफोड़ करने के लिए तत्पर दिखाई दे रही थी। उल्लेखनीय है कि अचानक दुकानों के ताले तोड़कर चोरी जैसी घटना की खबर पाकर दुकानदारों में काफी भय का का वातावरण व्याप्त हो गया है। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि उपरोक्त चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।





