दस दिन पूर्व लापता हुए बुजुर्ग का मिला शव
शिवली कोतवाली क्षेत्र के गाँव सम्भरपुर के समीप रजवहे में मिला शव
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
25 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, लगभग दस दिन पूर्व लापता हुए गाँव धन्नीनिवादा, थाना रसूलाबाद, कानपुर देहात निवासी उमाकांत बर्मा का शव आज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सम्भरपुर गाँव के समीप निकले आंट रजवहा में पड़ा हुआ मिला, क्षेत्रीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को रजबहे से निकल कर आवश्यक औपचारिकता पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है|

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया जिसे मृतक के पुत्र राजेन्द्र बर्मा द्वारा अपने पिता के रूप में पहचाना गया |

बताते चलें कि बिगत 16 जनवरी को लगभग 65 वर्षीय उमाकांत बर्मा घर से साइकिल लेकर अपने गाँव के ही निवासी राजू दुबे के साथ निकले थे, देर रात तक घर वापस न आने पर परिजन परेशान होकर कयी जगह तलाश की किंतु उनका कहीं भी पता नहीं चल सका|

19 जनवरी को थाना रसूलाबाद में पुत्र द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,

आज उनका शव कोतवाली शिवली क्षेत्र के अन्तर्गत सम्भरपुर गाँव के समीप निकले रजबहे से बरामद हुआ है, घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया |
