खनन माफियाओं द्वारा किया गया नहर पटरी का अवैध खनन

जानकारी होने पर अवर अभियंता ने लिखाया दो लोगों के खिलाफ मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
23 फरवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, मैंथा तहसील के अन्तर्गत खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं जहाँ जी चाहता है वहाँ मर्जी से अवैध खनन करने से नहीं हिचकते हैं, पिछले कुछ दिनों से शांत रहने के बाद पुनः सक्रिय हुए माफियाओं ने सिचाई विभाग के रजवहे की सर्विस रोड ही खोद डाली और उसे बेंचकर हजारों रुपये डकार गए, जानकारी होने पर सिचाई विभाग के अवर अभियंता द्वारा दो लोगों के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवली रजवहा की बायीं पटरी पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से 20 फरवरी की रात में लगभग 80 मीटर की लम्बाई में दो मीटर चौड़ाई तथा दो फीट की गहराई में खनन कर मिट्टी निकल कर ले जाई गयी है स्थनीय सींच पाल द्वारा दी गई सूचना पर अवर अभियंता जगदीश शिवली अनुभाग चतुर्थ खण्ड सिचाई विभाग ने मौके पर पहुँच कर स्थलीय सत्यापन करते हुए जानकारी एकत्रित की जिसमें इस अवैध कार्य में गाँव नया पुरवा थाना शिवली निवासी मानसिंह पुत्र मगनलाल तथा एक अज्ञात व्यक्ति के शामिल होने की पुष्टि हुई है | अवर अभियंता द्वारा विधिक कार्यवाही करने हेतु मानसिंह तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | इस अवैध खनन में और कौन कौन शामिल है और किसकी शह पर हुआ है उसकी भी जांच की जा रही है |