उत्तर प्रदेशलखनऊ

मैथा पुल की टूटी रेलिंग से आये दिन लोग हो रहे हादसों के शिकार,जिम्मेदार लापता

लापरवाही

:- हादसों का न्यौता दे रहा लोक निर्माण विभाग,कर रहा खुलेआम अनदेखी

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
GT 7-00004
शिवशंकर पांडेय
कानपुर देहात।
लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही के चलते रामगंगा नहर के मैथा पुल की टूटी रेलिंग हादसों को दावत दे रही है। जहां राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जहां एक सप्ताह पूर्व एक बाइक सवार उसी का शिकार हो नहर के अंदर बाइक समेत गिर गया था और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। आए दिन हो रहे उक्त हादसे से लोक निर्माण विभाग सबक नहीं ले रहा है। जिससे राहगीरों के बीच आक्रोश पनप रहा है।
बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व थाना रुरा के पीतमपुरा गांव का प्रमोद यादव पुत्र रघुवीर अपने साथी वीरेंद्र सिंह पुत्र गया प्रसाद के साथ एक निमंत्रण कर वापस घर लौट रहे थे और नहर की टूटी रेलिंग के चलते वह बाइक समेत नहर के अंदर गिर गये थे और दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना से लोक निर्माण विभाग की नींद नहीं टूटी इससे लोक निर्माण विभाग की उदासीनता साफ साफ दिखाई देती है ।जहां महीनों से टूटी पड़ी पुल की रेलिंग की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जिससे राहगीर हादसे के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलिंग टूटी होने की वजह से अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार होते जा रहे हैं जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग व नहर गंग विभाग की इस पर नजर नहीं पड़ रही है। जहां टूटी रेलिंग से राहगीरों में व्यापक रूप से आक्रोश पनप रहा है।अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार इस पर कब मेहरबान होगा।

डीएम कार्यालय द्वारा लिया संज्ञान,

इधर,पूरे प्रकरण को लेकर जब डीएम कार्यालय बात गई तो उन्होंने बताया कि मामले को नोट कर सम्वधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की जायेगी ।अतिशीघ समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा

Global Times 7

Related Articles

Back to top button