डीएम व एसपी ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चौराहों का किया निरीक्षण !

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई।सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नगर पालिका हरदोई की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विगत दिवस देर सायं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ जनपद के विभिन्न चौराहों का भ्रमण किया। पिहानी चुंगी के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली के खम्बों को इस तरह लगाया जाए जिससे यातायात व्यवस्था में व्यवधान न आये। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से चौराहे को विकसित करने के लिए कहा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शौचालय सड़क से हटकर बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौराहों पर होर्डिंग्स न लगायी जाएं। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सोल्जर बोर्ड चौराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चौराहे पर होर्डिंग्स न लगने देने के निर्देश दिए। चौराहे की सड़कों के मोड़ को इस प्रकार डिजाइन करने के निर्देश दिए जिससे नगर का यातायात सुगम हो सके। इस अवसर पर बिजली, लोकनिर्माण व एनएचएआई के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।