जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक

खराब प्रगति पाये जाने पर संबंधितों को सख्त चेतावनी देते हुए किया निर्देशित
जीटी-7, डॉ धर्मेंद्र गुप्ता न्यूज़ एडिटर, मैनेजमेंट डिपार्मेंट लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
05 अक्टूबर 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गयी, बैठक में खराब प्रगति वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी/ब्लॉक समन्यक भाग्यनगर, औरैया ग्रामीण एवं अजीतमल को कठोर चेतावनी देते हुए प्रगति सुधार करने के निर्देश दिये गये। औरैया ग्रामीण परियोजना में पोषण ट्रैकर एप पर प्रगति अत्यंत खराब होने के कारण रंजना सेंगर, ब्लॉक समन्यक को चेतावनी देते हुए पोषण ट्रैकर पर स्थिति में सुधार के निर्देश दिये गये हैं, स्थिति में सुधार न होने पर सेवा से विरक्त कर दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग/ संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये कि वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में निर्मित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को यथाशीघ्र पूर्ण कारायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र कुमार, जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, उपायुक्त स्वत: रोजगार, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी मुख्य सेविकाएं एवं समस्त ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।