ग्रमीणो ने थाने मे तहरीर दे रास्ते में हुए अवैध निर्माण हटवाने की मांग की

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमारGT-70029
रसडा़ बलिया
रसड़ा (बलिया) कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा तिराहीपुर मे दबंगों द्वारा रास्ते में टैंक और पिलर निर्माण किए जाने के विरुद्ध रसडा़ कोतवाली आकर दर्जनों की संख्या में मंगलवार को महिला पुरुष ने आवेदन देकर पिलर टैंक हटवाने की मांग किया है। अपने दिए आवेदन में आवेदकों ने बताया है कि डील स्थान जाने वाले रास्ते में दबंगों ने कई दिनों से टैंक पिलर का निर्माण कर लिया है मना करने पर झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं ग्रामीणों ने इस विषय पर प्रधान से बात की प्रधान ने रास्ते में निर्माण पिलर ट्रेन हटाने को कहा तो दबंगों ने 1 दिन का समय मांगा समय बीत जाने के बाद भी नहीं हटाया गया जिसकी सूचना 112 को दी गयी मौके पर पहुँची पुलिस को देख अवैध निर्माण कर रहे दबंग वहां से भाग गये। इसके बाद मंगलवार को दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष आकर रसडा़ कोतवाली में तहरीर दे अवैध निर्माण पिलर टैंक हटवाने की मांग की आवेदन देने वाले सियाराम शर्मा मिंटू निषाद ,जितेंद्र निषाद, मार्कंडेय निषाद, गंगा सागर निषाद,सुनीता देवी तारकेश्वर,विनय,लाला निषाद,जनार्दन,राजकुमारी रानी,शारदा देवी,अभिषेक कुमार, रमिता, रिंकू शैलदेवी,कलावती, कस्तूरी देवी ,इत्यादि दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।