उत्तर प्रदेशलखनऊ

पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने लगाई फाँसी,मौत

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
24 अप्रैल 2023

#फफूँद,औरैया।

नगर में एक युवक की पत्नी अपने जीजा के साथ मे गृह कलह के चलते मायके चली गई। जिससे नाराज होकर पति ने बरामदे में छत की कुंडी से फांसी लगाकर जान दे दी। माँ व भाई के देखने पर चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
नगर के मोहल्ला बाबा का पुरवा नई बस्ती निवासी 25 वर्षीय विकास दोहरे पुत्र स्व रंजित दोहरे की शादी विगत 25 जून 2022 को इंन्दरगढ कन्नौज निवासी काजल के साथ हुई थी। शादी के बाद से आये दिन किसी न किसी बात को लेकर आपस मे कहा सुनी होती रहती थी।सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पति पत्नी में आपस मे झगड़ा हो गया। पति मजदूरी करने के लिए चला गया, दोपहर में घर पर आया तो देखा पत्नी काजल का जीजा बीरू घर पर आया था, उसकी पत्नी को लेकर मायके जा रहा था। जब उसने मना किया लेकिन पत्नी नही मानी और जीजा के साथ मे चली गई। इसी बात को लेकर पति विकास ने बरामदे की छत में लगे कुंडे में रस्सी से फंदा बनाकर फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। दवा लेने छोटे भाई आकाश के साथ गई माँ संतोषी देवी के देखने पर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गये। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर आई पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button