उत्तर प्रदेशलखनऊ

सर्दी के कारण कोल्ड डायरिया के मरीज बढ़े,बच्चे अधिक हो रहे शिकार

सात दिन में 40 बच्चे हो चुके हैं भर्ती, अस्पताल में बंद पड़ी जांचे हुई शुरू

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, सिटी रिपोर्टर अनुज यादव औरैया।

औरैया। बढ़ती ठंड के बीच कोल्ड डायरिया का कहर भी टूटने लगा है।जिला अस्पताल में सात दिन के अंदर कोल्ड डायरिया से पीड़ित 40 मरीजों को भर्ती कराया गया। इनमें बच्चों की संख्या सबसे अधिक । शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी कोल्ड डायरिया की चपेट में आकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिले में बढ़ती ठंड ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बीमार बनाना शुरू कर दिया है। अधिकतर लोग कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रहे हैं।
दिबियापुर सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय आनंद ने बताया कि गर्मी के मौसम में होने वाले डायरिया की तरह ही कोल्ड डायरिया के लक्षण होते हैं।ठंड के दिनों में बैक्टेरियल इंफेक्शन और खानपान की लापरवाही से लोग कोल्ड डायरिया की चपेट में आ जाते हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर रोज दस से अधिक मरीज इस बीमारी के पहुंच रहे हैं। मरीजों में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं। मरीजों को शरीर में पानी की कमी न होने देने का सुझाव दिया जा रहा है।बच्चे भी हो रहे बीमार बालरोग विशेषज्ञ डॉ. रंजीत ने बताया कि शरीर में पानी की कमी होने से बच्चे भी कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। हर रोज बड़ी संख्या में बीमार बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें बीस फीसदी बच्चों को उपचार के लिए भर्ती करना पड़ जाता है। उन्होंने बताया कि कोल्ड डज्ञयरिया में समय पर इलाज न मिलने के कारण मौत भी हो सकती है।खानपान का ध्यान रखें।बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजीत कुशवाहा ने बताया कि छह माह से एक वर्ष तक के बच्चों को सर्दी में हाइड्रेट रखने के लिए रेशेदार फलों का गूदा देना चाहिए। दो वर्ष से ऊपर के बच्चों को भीगे काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता और अखरोट खिलाना चाहिए। ड्राई फ्रूट्स के सेवन से शरीर में गर्माहट आएगी। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर बनेगी। सूखे मेवे खाने से बच्चों की हड्डियां भी मजबूत होंगी। सर्दी से कैसे करें बचाव, बच्चों को ताजा गर्म खाना और गुनगुना पानी पिलाना चाहिए। सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए कमरे में रूम हीटर लगाएं। बच्चों का धूप सेंकना फायदेमंद होता है। बाहर निकलते समय बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं, कान बंद रखें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button