पुलिस आपके द्वार” अभियान हुआ प्रारंभ, ग्राम चौपाल के माध्यम से पुलिस ने ग्रामीणों को किया जगरूक।

Breaking
थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया इस पहल से ग्रामीण और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित होंगे और अपवाहों की रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।।
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर के ग्राम जगतपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में थानाध्यक्ष बारा सगवर एवं चौकी प्रभारी व बीट आरक्षी के साथ डिजिटल वालंटियर और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य व ग्राम वासी उपस्थित रहे। चौपाल में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के यथासंभव समाधान हेतु आश्वस्त किया।
ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा, अफवाहों की रोकथाम और अपराध नियंत्रण के बारे में भी जानकारी दी गई।
थानाध्यक्ष ने कहा कि “पुलिस आपके द्वार” पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को पुलिस की सेवाओं के बारे में जागरूक करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। हमें उम्मीद है कि इस पहल से ग्रामीणों और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित होंगे और अफवाहों की रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।