उत्तर प्रदेश

यूपी पंचायत चुनाव कब होंगे? SIR के बाद चुनाव आयोग ने कसी कमर।

प्रधान, BDC और जिला पंचायत चुनाव की करें तैयारी।


UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां भी वोटर लिस्ट रिवीजन के साथ तेज हो गई हैं. अंतिम मतदाता सूची के बाद यूपी में पंचायत चुनाव की घोषणा की कवायद जोर पकड़ेगी.
UP Panchayat Election Date 2026: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया और फाइनल वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. यूपी पंचायत चुनाव 2026 में अप्रैल से जुलाई के बीच कराए जा सकते हैं. वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट, मृत या दूसरी जगह पलायन कर बस गए लोगों के नामों को हटाने का काम अभी चल रही है. यूपी में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया समयावधि के हिसाब से 25 मई 2026 के पहले पूरी की जानी है. इसके लिए फरवरी या मार्च के अंत में चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है. यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के पहले पंचायत चुनाव सरकार के लिए बड़ी अग्निपरीक्षा होगी।
चुनाव प्रचार खर्च सीमा
ग्राम प्रधान के चुनाव खर्च की सीमा अभी 1.25 लाख रुपये है.जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव प्रचार खर्च की सीमा 7 लाख तक है. जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार के चुनाव प्रचार खर्च की सीमा 2.5 लाख रुपये है.
SC-ST और OBC आरक्षण
पंचायत चुनाव के पहले राज्य निर्वाचन आयोग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग आरक्षण के लिए सीटें भी निर्धारित करेगा. महिला आरक्षण भी लागू कराया जाएगा.फिर बैलेट पेपर का प्रकाशन कार्य प्रारंभ किया जाएगा. चुनाव नामांकन पत्र और जमानत राशि शुल्क भी बढ़ा दिया गया है. वोटर लिस्ट में दोहराव खत्म करने के लिए एसआईआर कराया जा रहा है.
ग्राम प्रधान का चुनाव कब होगा
यूपी पंचायत चुनाव के तहत त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव होंगे. इसमें ग्राम पंचायत (प्रधान और सदस्य), क्षेत्र पंचायत चुनाव (BDC) और जिला पंचायत चुनाव का चुनाव शामिल है. इसमें भी ओबीसी रिजर्वेशन के आधार पर सीटें आरक्षित की जाएंगी.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button