कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट: बर्खास्त सिपाही अलोक सिंह को STF ने दबोचा, लखनऊ कोर्ट में सरेंडर की फिराक में था !

Global Times 7 News
Reported by:
Sanjay singh
Lucknow News: कफ सिरप सिंडिकेट मामले में बर्खास्त सिपाही अलोक सिंह को यूपी STF ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. अलोक सिंह लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था. उसने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी भी लगाई थी, लेकिन उससे पहले ही उसे दबोच लिया गया.
लखनऊ. बहुचर्चित कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट मामले में बर्खास्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही आलोक सिंह को विशेष कार्यबल (STF) ने मंगलवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार आलोक सिंह पिछले कुछ दिनों से सरेंडर की फिराक में था और उसने लखनऊ की एक अदालत में आत्मसमर्पण की अर्जी भी दाखिल कर रखी थी. सोमवार को अदालत में STF को इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन उससे पहले ही टीम ने उसे धर दबोचा.
आलोक सिंह के खिलाफ पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया जा चुका था. वह कफ सिरप की बड़ी खेप को अवैध रूप से विदेश भेजने के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़ा बताया जा रहा है. इस मामले में पहले कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और करोड़ों रुपये की दवा जब्त की जा चुकी है.
STF की लखनऊ इकाई ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आलोक सिंह को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसके द्वारा सिंडिकेट के अन्य सदस्यों के नाम और नेटवर्क की जानकारी उजागर होने की संभावना है. आलोक सिंह को जल्द ही संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा. इस गिरफ्तारी से पूरे तस्करी गिरोह की जड़ें खंगालने में






