ग्राम रोजगार सेवकों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रणवीर सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव जनपद के सैकड़ों ग्राम रोजगार सेवकों ने जनपद के निराला उद्यान मे उपस्थिति होकर विचार विमर्श के उपरांत ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष एकता समिति उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार पदयात्रा निकालते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रणवीर सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा।

ग्राम रोजगार सेवकों की संघर्ष समिति के जिला संयोजक हरिकरन सिंह के द्वारा बताया गया कि 2 oct 2021 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने डिफेंस एक्सपो लखनऊ मे मनरेगा कर्मचारियों को एक तोहफा दिया था जिसमे कर्मचारियों की बहुत सी समस्याएं को समाधान किया गया था परंतु अधिकारियो की उदासीनता के कारण आजतक शासनादेश नहीं निर्गत किया है। आक्रोशित रोजगार सेवकों एलान किया कि यदि अब भी शासनादेश निर्गत नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेश के हजारों रोजगार सेवक निर्धारित तिथियों मे लखनऊ मे धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे। पदयात्रा में रामजी यादव, गोविंद शंकर, शिवकुमार, राहुल सिंह, रंजीत यादव, धर्मेंद्र, सैमुनिशा, राकेश,शिवराम,हरिश्चंद्र, सुमन, नीलम आदि सैकड़ों रोजगार सेवक उपस्थित रहे। ।