उत्तर प्रदेशलखनऊ

नवीन योजना का ऑनलाइन करें आवेदन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया। सोमवार 06 फरवरी 2023 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, सौरभ सक्सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के मत्स्य पालन सेक्टर के पशुपालकों के लिए एक नवीन योजना मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना अंतर्गत दो परियोजनाएं संचालित की जाएंगी। मनरेगा कनवर्जेंस अथवा पट्टा धारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा एवं अन्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य उत्पादन के लिए प्रथम वर्ष निवेश यथा मत्स्य बीज, मत्स्य पूरक आहार, जलापूर्ति संशोधन, दवायें, जाल आदि के क्रय पर अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।
मनरेगा कन्वर्जेंस अथवा पट्टा धारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा एवं अन्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य बीज बैंक की स्थापना के लिए स्पान, फ्राई, मत्स्य पूरक आहार, जलापूर्ति संशोधन, हापा एवं जाल आदि के क्रय पर अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त योजना में विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन दिनांक 7 फरवरी से प्रारंभ होकर दिनांक 16 फरवरी 2023 तक किया जा सकेगें। योजना में तालाबों के ऐसे सभी पट्टाधारक आवेदन कर सकते हैं जिनके पट्टे की अवधि में न्यूनतम 4 वर्ष अवशेष हो। योजना के लिए आवेदक को इकाई लागत रुपए चार लाख प्रति हेक्टेयर पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। एक आवेदक को योजना अंतर्गत अधिकतम 2.0 हेक्टेयर जलक्षेत्र तक लाभ अनुमन्य है। योजना अंतर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख एवं विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है। योजना के संबंध में मत्स्य विभाग के निदेशालय मंडलीय एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से भी किसी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी की जा सकती है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button