भारी संख्या मे समर्थकों व गाजे बाजे के साथ समाज सेवी विनय शंकर जायसवाल ने दाखिल किया नामांकन

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
जिला प्रमुख बलिया
कृष्णा शर्मा
GT 70015
रसड़ा (बलिया) नगर पालिका परिषद रसड़ा के रविवार को विनय शंकर जयसवाल ने अपने भारी संख्या मे समर्थकों व नगर क्षेत्र के लोगो के साथ तहसील परिसर पहुंचकर अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके पूर्व विनय शंकर सबेरे से नामांकन के लिए तैयारी मे लग गये और नाथ बाबा मठ पर कार्यकर्ता तथा समर्थको के एकत्रित होने के पश्चात ही लगभग 9 बजे नाथ बाबा मठ से भारी समर्थकों के साथ नगर के सिद्ध संत व सूफी संत श्रीनाथ बाबा व रोशन शाह बाबा के दरबार में मत्था टेका और ब्रह्मस्थान ब्र्ह्म बाबा का नमन कर

समर्थको के दल बल व गाजे बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में तहसील कार्यालय पहुंचे। अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान उनके साथ ब स पा के क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह सतीश सिंह मान सिंह बब्लू बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सहित डा विवेका नन्द राजेश नन्द लाल राम चन्द्र भूषण जावेद अख्तर उर्फ बब्लू समीर नदीम जहांगीर व संभ्रांत लोग के
अतिरिक्त भारी संख्या मे समर्थक कार्यकर्त्ता मौजुद रहे।






