शौहर से हुई लड़ाई तो खुर्जा से अलीगढ़ पहुंच सनकी देवर ने भाभी पर बरसाई गोलियां,गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शाहजमाल

Story idea & Script from aligarh
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क। जिला संवाददाता गौरव रावत अलीगढ
अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र का शाहजमाल इलाका देर रात उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जब पति से हुई लड़ाई के बाद एक पत्नी अपने मामू के घर रहने के लिए अलीगढ़ पहुंची थी। तभी खुर्जा से परिवार सहित गाड़ी में सवार होकर अलीगढ़ पहुंचे सनकी देवर ने अपनी भाभी के साथ गाली गलौज करते हुए गोलियां बरसाकर जान से मारने की कोशिश की गई। सनकी देवर के द्वारा की गई कई राउंड फायरिंग में भाभी बाल-बाल बच गई जिसके बाद इलाके में कई राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनते ही लोग सहम गए ओर पीड़ित भाभी सहित मामू के परिवार के लोगों ने घर के अंदर छुपकर अपनी जान बचाई। क्षेत्रीय लोगों द्वारा इलाके में गोलियां चलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।लेकिन तमंचे से लैस होकर गाड़ियों में सवार होकर खुर्जा से भाभी को मौत के घाट उतारने के लिए अलीगढ़ पहुंचे गोलीबाज देवर सहित सुसरलीजन पुलिस के पहुंचने से पहले गाड़ी में सवार होकर उल्टे पैर खुर्जा की तरफ फरार होते उससे पहले ही अलीगढ़ पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा ओर पकड़कर थाने ले गई। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित परिजनों से घटना को लेकर जानकारी करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है।