उत्तर प्रदेशलखनऊ

साफ सफाई पर गाँव के पंचायत घर मे संगोष्ठी का हुआ आयोजन

हाथों की सफाई न होने से बच्चों में डायरिया,निमोनियाँ घातक बीमारियां

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता ही है पहली आवश्कयता।

Gt 7 news network
विकास अवस्थी हैड क्वॉर्टर

शनिवार को भाग्यनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोठीपुर के राजस्व ग्राम कोठीपुर स्थित पंचायत घर मे विश्व हर्षदा वन दिवस पर ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि हमारे यहां हाथ से खाना खाने की परंपरा है एवं शौच के बाद मल को भी हाथ से साफ करने की परंपरा है। इसलिए हाथों को अच्छी तरह साफ न करने के कारण शरीर में अनेकों बीमारियां होती है। बच्चों में निमोनिया डायरिया जैसी बीमारी हाथ की शुद्धता न होने के कारण होती है।

इसलिए आवश्यकता है कि हम सब को खाना खाने से पहले और शौचक्रिया के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोना चाहिए। उन्होंने हाथ धोने के तरीके भी बताए। हमारी सबसे पहली आवश्यकता है कि हमारा शरीर स्वस्थ रहे इसके लिए हाथ की स्वच्छता बहुत आवश्यक है। ग्राम पंचायत में पूर्व व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर पर बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताएं, इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील यादव एवं शिव प्रसाद वर्मा ,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश राजपूत एवं शिक्षा मित्र राजेश एवं आशा किरण के द्वारा बच्चों को सही तरीके हाथ धोना सिखाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव रंजीत सिंह ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया।उन्हीने बताया कि स्वच्छता प्रतियोगिता ग्राम पंचायत में चलाई जा रही है जिसमें तीन सबसे स्वच्छ घरों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रथम पुरुष्कार दस हजार
द्वितीय पाँच हजार और तृतीय तीन हजार रुपये रखा गया है।संगोष्ठी में सैकड़ो ग्रामीण महिलाये एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button