डिप्टी सीएम के पास पहुंची खबर,गोंडा से दो,अलीगढ़ से एक चिकित्साधिकारी नपे

:- अनुपस्थित रहने पर तीन चिकित्साधिकारी हुए सीधे बर्खास्त, जनपद गोंडा से परसपुर,बेलसर व अलीगढ़ से अकबराबाद चिकित्सा प्रभारियों पर गिरी गाज!
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
विशेष संवाददाता:
शासन स्तर से अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाहियों के मामलों में सरकारी चिकित्सकों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बिना किसी सूचना के लंबे समय से अपने तैनाती स्थल से गायब रहने वाले तीन चिकित्साधिकारियों को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें से दो चिकित्साधिकारियों की गोंडा व एक अलीगढ़ में तैनात हैं।पहला मामला गोंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में तैनात चिकित्साधिकारी डा. मुजम्मिल हुसैन से जुड़ा है। डिप्टी सीएम तक शिकायत पहुंची कि डा. मुजम्मिल लंबे समय से बिना किसी पूर्व सूचना के अपने राजकीय कार्य से अनुपस्थित चल रहे हैं। गोंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में तैनात डा. प्रीति गुप्ता भी बिना सूचना कार्यस्थल से गायब चल रही हैं। दोनों चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।अलीगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबराबाद पर तैनात चिकित्सक डा. प्रियांश शर्मा भी तैनाती स्थल से बिना बताए गैरहाजिर चल रहे हैं। इनकी भी सेवा समाप्त कर दी गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति शिथिलता बरतने वालों का कोई स्थान नहीं है।





