उपजिलाधिकारी स्वांती शुक्ला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ।

मजबूत इरादे जनहित की भावना से करेंगे विकास कार्य: चेयरमैन वली मोहम्मद
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन कर पार्टी को विश्वास दिलाएं मुस्लिम मतदाता। विधायक श्याम प्रकाश

जीटी70011
हरदोई।
हरदोई जनपद की आदर्श नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वली मोहम्मद को उपजिलाधिकारी स्वांति शुक्ला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा 12 सभासदों में से 9 सभासदों को गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि नगर की जनता ने पहली बार नगर पंचायत से भाजपा चेयरमैन चुना है इससे साबित होता है कि मुसलमानो में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है। कहा कि लोकसभा चुनाव में भी आपको इसी जोश के साथ भाजपा को समर्थन देना है,ताकि पार्टी का विश्वास और बढ़े आने वाले पांच वर्षो में नगर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा किसी भी समस्या को उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। सांसद जय प्रकाश रावत के कहा कि
भाजपा मोदी और योगी के सानिध्य में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर काम करती चली आ रही है डबल इंजन की सरकार नगर का निरंतर विकास करने को आतुर है आने वाले समय में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य करूंगा। नवनिर्वाचित भाजपा चेयरमैन वली मोहम्मद ने कहा कि जनहित की भावना और मजबूत इरादे से जनता का बिना भेद भाव के कार्य करूंगा। कहा की केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है लिहाजा अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जायेंगे। कहा कि चुनाव के समय जारी किया गया संकल्प पत्र के आधार पर तथा नगर की जनता से पूछकर भी विकास कार्य की गति को बढ़ाया जाएगा जिसमे ओपन जिम, स्वास्थ्य, शिक्षा सड़के, जनरेटर लाइट, विद्युतीकरण, धार्मिक स्थलों व तालाबों का सौंदर्यीकरण, बारात घर, पेय जल व्यवस्था आदि विकास कार्य करने की बात कही गई है। अंत में उन्होंने बीते चुनाव में जनता से मिले जनाधार का आभार वयक्त किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित, नवनिर्वाचित सभासद सीमा सागर, इस्लामुद्दीन, फूलबानो, जितेंद्र गुप्ता, सुनीता, नाजिश हसन,सलीम कुरैशी, नईमुल्ला आदि ने शपथ ली। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि यूनुस कमर, पंकज सिंह, नागेंद्र सिंह,वरिष्ठ लिपिक विजय तिवारी, लिपिक मोबीन खान, नबी मोहम्मद, सत्त्यम शुक्ला, राजीव सिंह, नदीम सागरी, शिव कुमार शास्त्री, सीओ हरियावां, चौकी इंचार्ज मुकुल दुबे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।