जर्जर तारों के भरोसे चल रही दो दर्जन से ज्यादा गांव की विद्युत आपूर्ति

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
21 जुलाई 2023
#फफूँद,औरैया।
थाना क्षेत्र के ज्यादातर गांव कस्बे में दशकों पुराने तारों से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। आए दिन शार्ट सर्किट होने से तार टूटकर रास्ते में गिर जाते हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना प्रबल है।
बताते चलें फफूंद कस्बे से दिबियापुर बाई पास से निकली 11 हजार बोल्ट की विद्युत हाईटेंशन लाइन के जर्जर हो चुके तार आए दिन पत्ते की तरह टूटकर गिर रहे हैं, शुक्र है कि उस वक्त कोई तार के नीचे मौजूद नहीं रहता नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। वहीं दिबियापुर रोड़ से दो खेत दूर में एक बिजली का खंभा भी झुका हुआ है। लेकिन आज तक कोई भी विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई ने उस पर ध्यान नहीं दिया। क्या विद्युत विभाग के लोग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही से जर्जर हो चुके तारों को नहीं बदला जा रहा है। जिससे दो दर्जन से ज्यादा गांव की विद्युत आपूर्ति होती है।