दिनांक 12 दिसम्बर को ककोर स्थित तिरंगा मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम होगा धूमधाम से संपन्न!
*लगभग 200 जोड़े सामूहिक विवाह योजना में थामेंगे एक दूसरे का हाथ*
*सभी जिम्मेदार अपनी-अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुए धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन कराये संपन्न*
*विवाह कार्यक्रम के दौरान वर वधू को दी जाने वाली सामग्री हो मानक व गुणवत्ता के अनुरूप*
*खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी संबंधित चयनित जोड़ो को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाना करें सुनिश्चित*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 06 दिसंबर2024*
*#औरैया।* जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आगामी 12 दिसंबर को मा,० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत होने वाले विवाह कार्यक्रम को धूमधाम से संपन्न कराने के लिए आयोजित बैठक में संबंधितों को निर्देशित किया कि वह अपनी-अपनी जिम्मेदारी को भली भांति समझते हुए विवाह कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराये। उन्होंने खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया की शादी हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का कल ही ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के साथ मिलकर आवेदनों का भली भांति सत्यापन सुनिश्चित करें जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए साथ ही यह भी निर्देश दिया की खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत पात्र/ चयनित जोड़ो से संपर्क करते हुए दिनांक 12 दिसंबर को समय से कार्यक्रम में लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे सभी जोड़े समय से पहुचे और कार्यक्रम संपन्न किया जा सकें। .उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका औरैया को निर्देशित किया कि वह तिरंगा मैदान में साफ सफाई के साथ-साथ आमजन/ कार्यक्रम में उपस्थित जनों के लिएशुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करें। विवाह के समय वर वधु को दी जाने वाली सामग्री को नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण मानक के अनुरूप कार्य किया जाए इसमें किसी प्रकार की कोई अनियमितता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए संस्कृत विद्यालय के अध्यापकों/छात्रों से मंत्रो उच्चारण कराने की व्यवस्था के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपनी देखरेख में जिम्मेदारी के साथ कार्यदायी संस्था द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए टेस्ट, कुर्सी पंडाल, स्टेज सहित अन्य व्यवस्थाओं का सतत परीक्षण करें जिससे किसी प्रकार की गुणवत्ता में कोई खामी न रहने पाए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर पर कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते रहे जिससे कार्यक्रम आकर्षक और भव्यता के साथ संपन्न हो सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल गरिमा सोनकिया, जिला समाज कल्याणधिकारी डॉ० इन्द्रा सिंह, खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।