उत्तर प्रदेश

गांधी जयंती पर भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान


सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर ब्यूरो रिपोर्ट। 02 अक्टूबर 2024
*#दिबियापुर,औरैया।* राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नगर के समीप स्थित हनुमान मंदिर सेहुद में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को स्वकच्छता के लिए जागरूक किया ।
   भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हाथ में झाडू ले कर मंदिर के आस पास की सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छ रहने और समाज में स्वच्छता लाने के संदेश दिए। इस दौरान मुख अतिथि जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक है। इसके लिए लोगों को स्वयं जागरुक रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष  जगमोहन सिंह चौहान, कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री सदानंद राजपूत, जिला महामंत्री कुलदीप दुबे, जिला महामंत्री कौशल राजपूत, क्षेत्रीय कार्य समित सदस्य अमर सिंह राजपूत, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, मंडल महामंत्री रामू पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह कुशवाहा, भाजपा के वरिष्ठ नेता  नरेश पोरवाल टेसू, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग माधव सिंह राजपूत, मीडिया प्रभारी कुलदीप पोरवाल,राजेश पांडेय, क्षेत्रीय कार्य समिति श्रद्धा चौहान, प्रतिमा अवस्थी,
मनमोहन सिंह सेंगर, सतेंद्र दोहरे, विनायक राव शाक्य, राजा भदौरिया, जितेंद्र राजपूत सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button