उत्तर प्रदेशलखनऊ

गल्ला की दुकान का ताला तोड़कर चोर ले उडे नगदी व खाद्यान्न

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत फफूँद संवाददाता।
1अप्रैल 2023

#फफूंँद,औरैया।

कस्बा क्षेत्र के पाता रोड पर पतरा बंबा के नजदीक बनी एक गल्ले की दुकान का अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर सरसों, गेहूं, चावल की बोरियों समेत दो हजार की नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की।
फफूंँद के गांव पतरा निवासी जयवीर सिंह पतरा बंबा के नजदीक गल्ला की दुकान किए हैं और दुकान पर ही फड़ लगाकर फुटकर गल्ला खरीदते हैं। शुक्रवार की शाम वह दुकान बंद करके घर चले गये। रात किसी समय अज्ञात चोरों ने बेलचे की मदद से दुकान का शटर बीच से उचका दिया और दुकान में घुसकर वहां रखा बीस बोरी सरसों, छब्बीस बोरी गेहूं, पांच बोरी चावल गोलक में रखी दो ह्जार की नकदी और इलेक्ट्रोनिक कांटा चोरी कर ले गये। सुबह जब जयवीर दुकान खोलने पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घटना की जांच की। गल्ला व्यापारी ने बताया कि एक लाख से अधिक का गल्ला चोरी हुआ है। थाना अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया की चोरी की घटना हुई है जांच की जा रही है,अभी कोई तहरीर नही मिली है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button