उत्तर प्रदेशलखनऊ

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम, महिला अधिकारियों ने किया प्रतिभाग

आजादी के इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जनपद की महिला अधिकारियों ने प्रतिभाग किया है उनके द्वारा बताये गये बातों को ध्यान से सुने एवं आत्मसात हो:-जिलाधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी ने छोटी-छोटी कविताओं से बच्चों को किया प्रेरित, शिक्षा के महत्व को समझाए
ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
14 अप्रैल 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक सुनीति मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय गौर अमरौधा भोगनीपुर में पहुंचकर माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मिशन शक्ति के तहत जनपद में तैनात विभिन्न पदों पर महिला अधिकारियों ने बच्चों को मोटीवेशन करने हेतु उपस्थित हुई. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देश भक्ति लघु नाटिका, गीत, योगा आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसमें सभी बच्चे प्रतिभाग करें, सभी बच्चें अपना एक लक्ष्य बनाकर शिक्षा को ग्रहण करें, उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जनपद की महिला अधिकारियों ने प्रतिभाग किया है उनके द्वारा बताये गये बातों को ध्यान से सुने एवं आत्मसात हो।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को मोटीवेशन करते हुए कहा कि सभी बच्चें शिक्षा को मन लगाकर ग्रहण करें और अपने माता पिता का नाम रोशन अवश्य करें। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बच्चों को मोटीवेशन करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करते समय अपना ध्यान केन्द्रित कर ही शिक्षा को ग्रहण करें। एवं उन्होंने छोटी-छोटी कविताओं के माध्यम से बच्चों को मोटिवेशन किया, इस अवसर अन्य उपस्थित महिला अधिकारियों जिनमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार भोगनीपुर, खंड विकास अधिकारी मैथा, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसके पश्चात सभी महिला अधिकारियों ने बच्चों के साथ एमडीएम का भोजन भी ग्रहण किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button