डिवाइडर से टकराकर ट्रेलर पलटा लगा जाम !

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 24 जुलाई 2024. #मुरादगंज,औरैया। राजस्थान से चुना लोड कर कर भोगनीपुर जा रहा ट्रेलर जगतपुर के पास ड्राइवर को झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे परिचालन स्टाफ को हल्की फुल्की चोटे आई जबकि ट्रेलर पलटने से इटावा से कानपुर मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सर्विस रोड से निकाला व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक हाइवे जाम बना रहा।
ट्रक चालक अनिल यादव पुत्र गिरधारी लाल नागोरी राजस्थान से चूना लाद कर भोगनी रहा था। सुबह लगभग 4 बजे जैसे ही वाहन जगतपुर हाईवे पर पहुंचा। वैसे ही ड्राइवर को झपकी आने से ट्रक नियंत्रण से बाहर होकर हाइवे पर पलट गया। जिससे ट्रेलर में रखा चूना पूरे हाईवे पर बिखर गया। इसके चलते इटावा की ओर से आने वाले वाहन हाईवे पर खड़े हो गए कुछ ही देर में हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना में ट्रेलर चालक को गंभीर चोटे नही आई। ड्राइवर की सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग की तरफ क्रेनों से ट्रक को हटवाया गया । इसके अतिरिक्त उन्होंने हाईवे पर जाम में फसे वाहनों को सर्विस रोड के जरिए आगे निकलवाया। लगभग दो घंटे बाद ट्रेलर को क्रेन द्वारा हटाया जा सका। इस दौरान वाहन सर्विस रोड से गुजरते रहे।