2500 रुपये मिलेगा हर महीने, दसवीं से लेकर ग्रेजुएशन वालों को मिलेगा पैसा. 15 जुलाई तक भरना होगा फॉर्म!

Global times 7 news network
Lucknow uttar pradesh
Education
सरकार ने दसवीं बारहवीं डिग्री और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के साथ-साथ मेडिकल करने वाले छात्रों के लिए नया छात्रवृत्ति योजना शुरू किया है जिसके तहत ढाई हजार रुपए तक की राशि प्रति महीने विद्यार्थियों को मिल सकेगा. इसके लिए अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो इन सारे का जाटों के साथ जल्द ही आवेदन कर ले.
साहित्य रत्न अन्नाभाऊ साठे छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई दी गई है. जिले में मातंग समाज और ऐसी ही 12 उपजातियों के विद्यार्थियों के लिए साहित्य रत्न अन्नाभाऊ साठे छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है।
यह योजना समाज के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है. जिन छात्रों ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में औसत अंक 60 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्त किए हैं, वे योजना के लाभ के लिए पात्र होंगे. प्राप्त आवेदनों में से जिलेवार मेरिट के अनुसार विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. पहले 3 से 5 छात्रों का चयन किया जाएगा और उन्हें धन की उपलब्धता के आधार पर एकमुश्त अन्नाभाऊ साठे छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
आवश्यक दस्तावेज
यदि जरुरतमंद और पात्र छात्र छात्रवृत्ति का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मार्कशीट, बोनाफाइड, दो फोटो, आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.