एवन कार के शोरूम का उद्घाटन सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा किया गया
कई सम्मानित लोग रहे शामिल!

एवन कार के शोरूम का उद्घाटन सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा किया गया
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव कानपुर लखनऊ रोड स्थित फंटैसी मोटल के निकट एवन कार के शोरूम का आज जोरदार शुभारंभ किया गया। शोरूम का उद्घाटन सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा किया गया एवन शोरूम के प्रबंधक गणेश तिवारी ने सदर विधायक पंकज गुप्ता का स्वागत सम्मान किया इस दौरान बड़ी संख्या में इष्ट मित्र मौजूद रहे। इस खास अवसर पर प्रमुख रूप से ओम तिवारी गणेश तिवारी, पत्रकार फुन्नी त्रिपाठी, पत्रकार नीरज सोनी पत्रकार अरमान सिद्दीकी पत्रकार आनंद शर्मा पत्रकार अनवर सिद्धकी प्रखर तिवारी अनूप सिंह ओमकार अवस्थी निशित अस्थाना अरुण तिवारी राजा तिवारी योगेश प्रताप सिंह अमित दीक्षित अमित सिंह संतोष मिश्र शिवम वर्मा मोहम्मद फैजान रोहित श्रीवास्तव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे