उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिवराजपुर में कोई बना बराती,कोई बना जनाती !

:-बिल्हौर में 75 जोड़े, शिवराजपुर में 152 जोड़ों ने एक दूसरे का हांथ थामकर खायी रस्में !

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज़ नेटवर्क डिजिटल मीडिया संवाददाता प्रभाकर अवस्थी शिवराजपुर

:-डीएम,सीडीओ,जि पं अध्यक्ष,विधायक व बीडीओ समेत सभी ने दिया वर-वधू को खूब आशीर्वाद !

शिवराजपुर ( बिल्हौर):-
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को जिले के ब्लॉकों में विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया गया। जिसमें बिल्हौर ब्लाक में 75जोडे व तीनों ब्लाकों के जोड़ों को मिलाकर शिवराजपुर ब्लाक में 152 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह सम्मेलन में सरकार द्वारा प्रदत्त योजना के अंतर्गत नवदंपती जोड़ों को मुख्य अतिथियों ने उपहार भी भेंटकर दाम्पत्य जीवन सुखमय व्यतीत करने का आर्शीवाद भी दिया।
मंगलवार को
ब्लॉक शिवराजपुर राम सहाय बैरी कालेज व बिल्हौर ब्लाक के बीआरडी कालेज परिसर में अलग अलग
विकास खंडों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सुबह से ही वर और वधू पक्ष के लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। अलग-अलग मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वैवाहिक रस्में कराई गई।
शिवराजपुर में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम विशाख जी अय्यर,सीडीओ सुधीर कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण व कार्यक्रम की अध्यक्षता
बिल्हौर विधायक मोहित सोनकर उर्फ राहुल बच्चा,एसडीएम बिल्हौर रश्मी लाम्बा, आईएएस बीडीओ हिमांशु गुप्ता व ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई आदि के द्वारा नवदंपती जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की गई।
जहां कल्याणपुर ब्लाक से 33,चौबेपुर ब्लाक से 61,शिवराजपुर विकास खंड से 58 जोड़ों कुल 152 जोड़ों का आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक-दूसरे का हाथ थामकर वर वधू ने कसमें खायीं ।
वहीं,इस मौके पर वैवाहिक सम्मेलन में चौबेपुर बीडीओ एस एन कश्यप,सहायक विकास अधिकारी आईएसबी ज्ञानेंद्र यादव,सहायक पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार व पंचायत सचिवों सहित आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्था सम्भालने का प्रयास किया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button