घर में घुसकर दम्पत्ति के साथ की मारपीट

हालत गम्भीर, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क, 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 अप्रैल 2023
शिवली कानपुर देहात
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रपुर गांव में एक घर में घुसकर कुछ लोगों ने पति और पत्नी के ऊपर लोहे की राड से हमला कर दिया जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली लाया गया हालत गंभीर होने पर पति को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहाँ पर इलाज चल रहा है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपुर गांव में विगत 2 अप्रैल को शाम 6:00 बजे सोनी पाल अपने पति अखिलेश पाल के साथ घर में थीं तभी गांव के ही निवासी रंगीलाल पुत्र रामचंद्र ,करण पुत्र रंगीलाल ,राजू पुत्र राम प्रसाद पाल ,सुशीला देवी पत्नी रंगीलाल जान से मारने की नियत से ईट पत्थर चलाते हुए घर में घुसकर पति पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और दोनों लोगों को लहूलुहान कर दिया पति के जमीन पर गिर जाने पर राजू जो अवैध असलहा लिए था धमकी देकर मदद करने वालों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार होगा ऐसा कहते हुए अवैध असलहा लहराते हुए वहां से चला गया | पीड़िता सोनी पाल अपने पति को रिश्तेदारों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली लायीं जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर मौके पर मौजूद डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल माती रेफर कर दिया गया जहां पर गम्भीर हालत में इलाज चल रहा है| घटना के संदर्भ में पीड़िता सोनी पाल द्वारा कोतवाली शिवली में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया है अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है, पीड़ित पक्ष के साथ न्याय किया जाएगा |





