नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष ने यशस्वी गिफ्ट गैलरी का किया उद्घाटन

अभिषेक शुक्ला ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क डेरापुर कानपुर देहात,कानपुर देहात
पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नगर पालिका परिषद झींझक में लहराया भगवा
कोई भी दल चाहे कितने दावे करे और आम जनता से झूठे दावे और प्रलोभन देकर वोट मांगे लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है इसलिए झींझक नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी उर्फ़ सोनू ने बसपा प्रत्याशी संतोष तिवारी को लगभग 1100 मतों से हराकर क्षेत्र की जनता का मन और दिल जीत लिया है।उनकी इस जीत से पूरे नगर में खुशी की लहर दौड़ गई नगरपालिका के लोगों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर प्रसन्नता व्यक्त की।जीत के पश्चात यशस्वी गिफ्ट गैलरी के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अमित त्रिपाठी उर्फ सोनू ने लोगो भरोसा दिलाया है कि पूरे क्षेत्र का समुचित विकास होगा।बिजली,पानी साफ सफाई को प्राथमिकता दी जाएगी।लोगो की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।उन्होंने अपनी इस जीत पर समस्त जनता का आभार प्रकट किया है।भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी उर्फ सोनू की इस जीत पर बधाई देने बालों में प्रमुख रूप से बब्बन शर्मा लालू पांडे आयुष मिश्रा उदयकांत मिश्र राकेश बाजपेई केके सिंह पूर्व सभासद लालू सिंह,सनी त्रिपाठी,राधाकांत त्रिपाठी ,विद्याशंकर मिश्र आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे