उत्तर प्रदेशलखनऊ
नगर पंचायत अध्यक्ष बीघापुर व नगर पंचायत प्रतिनिधि सुधीर बाजपेई ने बारात साला बनाने का किया भूमि पूंजन

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव नगर पंचायत बीघापुर के आजाद नगर में बीघापुर पाली रोड के किनारे ग्राम पंचायत की भूमि पर बारात शाला निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।नगर पंचायत प्रतिनिधि सुधीर बाजपेई ने बताया कि बारात शाला का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा वही नागेश्वर मंदिर के बगल में पार्क का सौंदर्य करण भी होगा।

भूमि पूजन आचार्य प्रमोद कुमार शुक्ला ने कराया । पूजन के समय प्रमुख रूप से चेयरमैन सुशील बाकुश ,बोर्ड के सदस्य मोनू पटेल, रामदयाल भारतीय,पूर्व सदस्य दिलीप बाजपेई, सदस्य प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप अग्निहोत्री, पंडित रविशंकर शुक्ल ,राणा भारतीय सुयश पांडेय आदि रहे।