बार एसोसिएशन चुनाव में इंद्रपाल सिंह अध्यक्ष व अजय पाल हुए महामंत्री निर्वाचित

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 02 अगस्त 2025* *औरैया 2 अगस्त।* जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सकुशल संपन्न हुआ। इस चुनाव में इंद्रपाल सिंह भदौरिया अध्यक्ष पद पर तथा अजय पाल महामंत्री पद पर विजई हुए। इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक अवस्थी को 73 वोटो से परास्त किया। इंद्रपाल सिंह भदौरिया को जहां 244 वोट मिले तो वही अशोक अवस्थी को 171 व देवेश उर्फ देवालय चौधरी को 131 वोट मिले। इसी तरह महामंत्री पद पर विजेता अजय कुमार पाल को 201, अतेंद्र उर्फ विमल पांडे को 157, राजू शुक्ला उर्फ धारा को 97 तथा नरेंद्र कुमार शास्त्री को 87 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर विजय कुमार पांडे को 227, अवनीश सिंह को 180 एवं पंकज अवस्थी को 122 वोट मिले। इस तरह से इस पद पर विजय कुमार पांडे ने विजय हासिल की। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर दिलीप सिंह 289 मतों एवं वैभव प्रकाश शुक्ला 241 मतों के साथ विजय घोषित हुए जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर प्रीति राठौड़ 247 एवं मोहम्मद हाशिम ने 209 मतों के साथ जीत हासिल की। संयुक्त मंत्री के तीन पदों पर सौम्या 264 मत, रवि तोमर 213 हिम्मत व शैलेंद्र कुमार राजपूत 147 वोटो के साथ विजई हुए। सभी सभी विजेताओं को साथी अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से लड़कर उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया। बधाई देने का सिलसिला देर शाम शुरू हुआ जो पूरी रात और सुबह तक चलता रहा। एल्डर कमेटी के हृदय नारायण पांडे एवं सुरेश कुमार मिश्रा की निगरानी में यह चुनाव संपन्न कराया गया। जिला बार एसोसिएशन के प्रवक्ता कमलेश कुमार पांडे ने यह जानकारी दी।